हर घर में कोई ना कोई समस्या आती रहती है सुख के साथ साथ दुख का आना भी एक जिंदगी का हिस्सा है । परन्तु समस्या तब बढ़ जाती है जब घर में ही लड़ाई झगड़ा होता है । फिर वो लड़ाई झगड़े पति पत्नी में हो सकते है भाई भाई में हो सकता है बाप बेटे में हो सकता है या आपसी पड़ोसी के बीच हो सकता है ।
घर में हो रहे लड़ाई झगड़े घर में रह रहे लोगों के स्वास्थ पर भी असर डालता है जिससे परिवार में नकारात्मक भाव उत्पन होते है ।
घर में हो रहे लड़ाई झगड़े को दूर करने के लिए ये 10 उपाय है जिसको करने से घर में हो रहे लड़ाई झगड़े दूर हो जाएंगे ।
2. घर की जो गृहणी है वो सुबह जल्दी उठे और बिना कुछ खाये स्नान करके घर की जो चोखट है उसपर जल व हल्दी से स्वस्तिक (साथिया) बनाए उसके ऊपर एक एक करके 5 बार चने की दाल के दाने रखे और ये सब करे तो मन में ये भाव रखे कि घर में चल रही समस्या का जल्द से जल्द निवारण हो जाए ।
3. तीसरा उपाय ये है कि सुबह हाथ में गुड़ लेकर पूरे घर में घूमे फिर वो गुड बाहर जाकर वो गुड गो माता को खिला दे जब गुड दे तो मन में यह भाव रखे कि जो भी हमारे में नकारत्मक भाव है वह दूर हो जाए ।
4. अगर हमें जल्दी उपाय चाहिए तो रसोई घर में चांदी कि कटोरी में घी डालकर दीपक जला दे घी बरहस्पती का कारक होता है अग्नि गति का कारक होता है । इससे घर में रुके हुए काम भी बनेंगे ।
5. घर के कलेश दूर करने के लिए आप खाना बनाए तो सबसे पहले रोटी गो माता की बनाए उसके बाद बाकी की रोटियां बनाए। सुबह - शाम गो माता को रोटी देनी चाहिए ।
6. रात में सोने से पहले पीतल के बर्तन में घी से भीगा हुआ कपूर जला दे । इससे तनाव मुक्ति भी होगी साथ ही साथ अच्छी नींद भी आएगी ।
7. रात में सोते समय पूर्व दिशा की ओर सर करके सोए इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है और गृह कलेश से भी छुटकारा मिलता है ।
8. घर में शांति के लिए हनुमान भगवान के मंदिर जाए वहां सफेद धागा लेकर उसे सिंदूर में रंग दे और वह धागा घर की चौखट पर बांध दे जिससे घर में नकारत्मक शक्ति दूर रहती है ।
9. हर मंगलवार को हनुमान की उपासना करे हो सके तो सुंदर कांड का पाठ करे इससे गृह कलेश दूर होने के साथ साथ मन की मनोकानाएं भी पूरी होती है । हर मंगलवार को हनुमान भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर वो प्रसाद बाहर बाट दे ।
10. हर रोज सुबह जल्दी उठकर भगवान शिव की पूजा करे तथा शिवलिंग में पानी चड़ाए और शिवलिंग के पास बैठ कर इस मंत्र का उच्चारण 108 बार करे
ओम नम समभवाय च मयो भवाय च नम : !
शंकराय च नम शिवाय च शिवतराय च : ।।
आशा करता हूं कि ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और इन उपाय से आपके घर में हो रहे लड़ाई झगड़े बंद हो जाएंगे और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है । जिससे घर में शांति बनी रहती है ।
घर में सुख शांति के लिए इन उपाय के साथ साथ घर में शांति का माहौल भी बनाना होता है घर में रह रहे लोगों की भावना को समझे छोटे - छोटे झगड़ो को पर ध्यान न दे घर में प्रेम का माहौल बनाए घर में भगवान की पूजा करे घर की ग्रहणी जल्दी उठें और स्नान करने के बाद ही रसोई घर में प्रवेश करे और साथ में ये उपाय भी करे ये उपाय कोई कठिन नहीं है आप इसको आसानी से कर सकते है ।
इन उपाय को करने से घर में शांति के साथ साथ सुख भी आते है और रुके हुए काम भी बन जाते है ।
ऐसी ही समस्या का हल पाने के लिए लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहे हम आपको हर समस्या का हल यहां देंगे ।
0 टिप्पणियाँ