नमक से लेके सॉफ्टवेर बनाने वाली कंपनी टाटा ग्रुप अब e-commerce में भी अपना हाथ आजमाने को तैयार है। tata group जल्दी ही अपना एक super app launch करने वाली है । जो कि flipkart, Amazon, jio mart जैसी company को टक्कर देगा ।
tata super app lunch होते ही बहुत सी विदेशी e-commerce site के लिए चिंता का विषय बन सकता है ।
super app क्या है ?
tata group tata cliq के बाद जल्द ही अपना super app लेकर आने वाली है । जो कि jio mart जैसा होगा जिससे आप अपनी जरूरत के समान कि चीजे खरीद सकते है । इसमें आपको बिस्किट से लेकर कपड़े खरीदेंगे की भी सुविधा मिलेगी ।
इस app को सिर्फ अपने फोन में install करना होगा उसके बाद आप इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
tata super app launch date
tata group super app को दिसंबर 2020 में launch करने का plan कर रही थी पर ये नहीं हो पाया अब ये जल्द ही सुपर ऐप को लॉन्च करने वाली है । टाटा ग्रुप की तरफ से अभी कोई तारीख की पुष्टि नहीं की है कि वो सुपर ऐप को कब लॉन्च करने वालीं है । पर जल्द ही आपको सुपर ऐप मार्केट में देखने को मिल सकता है।
tata super app share price
tata super app ने अभी शेयर मार्केट पर अपना कदम नहीं रखा है क्यों कि अभी सुपर ऐप मार्केट में लॉन्च नहीं हो पाया launch होने के बाद पता चलेगा की tata super app का शेयर प्राइस कितना होगा ।
tata super app download कैसे करें ।
tata super app launch होने के बाद आप इसको android और ios दोनों में install कर सकते है ये ऐप बिल्कुल फ्री होगा ।
tata super app and walmart
2018 में Walmart company ने flipkart की 66 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी अब इसके बाद Walmart tata super app में भी अपना योगदान देने के लिए तैयार है। वालमार्ट कंपनी सुपर ऐप में 1.5 लाख करोड़ का निवेश कर सकती है । जो कि एक बहुत बड़ा निवेश होगा और इसका फायदा tata group को मिलेगा ।
super app और jio mart
super app और jio mart में एक बहुत बड़ी टक्कर होने वाली है कि कोन ज्यादा अच्छा साबित होता है jio ने अपने jio mart को मार्केट में उतार दिया है । और अब इंतजार है tata के super app का की ये कैसा होता है।
अब दोनों में बताना आसान नहीं होगा कि कोनसा ऐप अच्छा होगा क्यों की दोनो ही ऐप भारतीय कंपनी के है ।
जहा jio group ने ajio को पहले लॉन्च कर दिया उसके बाद उन्होंने jio mart को मार्केट में उतारा है ।
वहीं दूसरी और tata group ने tata cliq को पहले से ही मार्केट में उतारा हुआ है । इसके बाद वो अपने tata super app को लाने में तैयारी कर रही है ।
super app launch होने के बाद ही पता लगेगा कि jio mart बाजी मारता है या super app आगे निकल जाता है ।
आशा करता हूं कि इस आर्टिकल को मदद से आपको tata के super app के बारे में कुछ जानकारी दे पाया और आपको ये post अच्छी लगी होगी ।
दुनिया बनेगी online
ये भी पढ़े:-
0 टिप्पणियाँ